World's largest Khadi national flag was installed in Leh, Ladakh on the 152nd birth anniversary of Mahatma Gandhi on October 02. The installation of tricolor was inaugurated by Ladakh Lieutenant Governor RK Mathur. Indian Army Chief General Manoj Mukund Naravane also attended the inaugural function.
देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जा रही है. गांधी जयंती के रूप में गांधी जी का जन्मदिन मनाकर देश राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा हैं। ऐसे में लद्दाख में भी गांधी जयंती को बेहद खास ढंग से मनाया जा रहा है. बापू की जयंती के मौके पर आज लेह में दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है। इसका उद्घाटन लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर और आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने किया है।ऊंची पहाड़ी पर तिरंगा फहराया तो मौजूद देश के सपूतों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
#IndianFlag #IndianArmy #Leh #ManojMukundNaravane